Hindi, asked by kanak2020it, 2 months ago

निछावर शब्द का हिंदी पर्यायवाची पहचानिए वlरना न्योछावर​

Answers

Answered by prakashakash802
3

Answer:

निछावर शब्द का हिंदी पर्यायवाची है -

कुर्बान ; समर्पित ; अर्पित 2. बलि ; उत्सर्ग 3.

Answered by dualadmire
0

Answer: कुर्बान ; समर्पित ; अर्पित

Explanation:

किसी उच्च उद्देश्य के लिए प्राण देने की क्रिया या भाव:"देश को स्वतंत्र कराने के लिए बहुत से वीरों ने अपनी जान कुर्बान की"

पर्याय: कुरबान, बलिदान, कुर्बान, क़ुरबान, क़ुर्बान, न्योछावर, न्यौछावर, फिदा, फ़िदा,

किसी की मंगल कामना से धन या कोई वस्तु उसके सिर के ऊपर घुमा कर दान करने या कहीं रख आने की क्रिया:"अमन के मुंडन पर उसके दादाजी ने हज़ार रुपए निछावर किए"

पर्याय: न्योछावर, न्यौछावर, वाराफेरा, वारफेर, निसार, सदका, उतारा, उतारन,

निछावर संस्कृत [संज्ञा स्त्रीलिंग] 1. (लोकमान्यता) किसी के सुख-समृद्धि की वृद्धि की कामना से तथा उसे नज़र आदि के दूषित प्रभावों से बचाने के लिए उसके सिर या शरीर के ऊपर से कोई वस्तु घुमाकर उत्सर्ग करना 2. इस प्रकार उत्सर्ग की हुई वस्तु 3. इनाम 4. नेग 5. बलि।

निछावर- संज्ञा स्त्रीलिंग [संस्कृतन्यास + आवर्त = न्यासावर्ती ; मि० अरबी निसार] 1. एक उपचार या टोटका जिसमें किसी की रक्षा के लिये कुछ द्रव्य या कोई वस्तु उसके सारे अंगों के ऊपर से धुमाकर दान कर देते या ड़ाल देते है । उत्सर्ग । वाराफेरा । उतारा । बखेर । विशेष- इसका अभिप्राय यह होता है कि जो देवता शरीर को कष्ट देनेवाले हो वे शरीर और अंगों के बदले में द्रव्य पाकर संतुष्ट हो जाँय । क्रिया प्र०- करना ।- होना । मुहावरा- निछावर करना = उत्सर्ग करना । छो़ड़ देना । त्यागना । दे ड़ालना । निछावर होना = दे दिया जाना । त्याग दिया जाना । ( किसी का) किसी पर निछावर होना = किसी के लिये मर जाना । किसी के लिय़े प्राण त्यागना । 2. वह द्रव्य या वस्तु जो ऊपर घुमाकर दान की जाय या छोड़ दी जाय । 3. इनाम । नेग ।

                                                          #SPJ2

Similar questions