Science, asked by rukhsarkhan20110, 7 months ago

नेफ्रॉन किसे कहते हैं​

Answers

Answered by theaditisingh12
10

नेफ्रॉन (Nephrons), गुर्दे की मूत्र उत्पन्न करने वाली कार्यात्मक संरचनाएं, छाल से लेकर मज्जा तक फैली होती हैं। एक नेफ्रॉन का प्रारंभिक शुद्धिकरण भाग छाल में स्थित वृक्कीय कणिका (renal corpuscle) होता है, जिसके बाद छाल से होकर मज्जात्मक पिरामिडों में गहराई तक जानी वाली एक वृक्कीय नलिका (renal tubule) पाई जाती है।

Answered by Anonymous
16

Answer:

नेफ्रॉन गुर्दे की एक कार्यात्मक और संरचनात्मक इकाई है,

Explanation:

नेफ्रॉन की संरचना प्रत्येक वृक्क में लगभग 10,00,000 वृक्क नलिकाएँ (uriniferous tubules )या नेफ्रॉन (nephron)होते है | प्रत्येक वृक्क -नलिका का आरम्भ प्याले जैसी रचना से होता है जिसे बोमैन -संपुट (Bowman,s capsule )कहते है | यह कोशिका -गुच्छ या ग्लोमेरुलस (glomerulus )नामक रक्त केशिकाओं के एक जाल को घेरता है | बोमैन -संपुट एवं ग्लोमेर्युल्स को सम्मिलित रूप से मैलपीगियन कोष (Malpighian capsule )कहते है | वृक्क -नलिका के काय में एक समीपस्थ और एक दूरस्थ कुंडलित भाग होता है | समीपस्थ भाग निचे आकर अवरोही चाप (decending loop )बनाता है और फिर प्रांतस्थ भाग में जाकर अधिरोहि चापो के बीच के एक विशेष भाग को हेनले का चाप (हेनले,लूप )कहते है | अधिरोहि चाप आगे की एक संग्राहक नलिका में खुलती है | संग्राहक नलिका अन्य वृक्क -नलिकाएँ आकर खुलती है और इस प्रकार अनेक संग्राहक नलिकाओं के मिलने से सामान्य संग्राहक नली (comman collecting duct )बनता है जो अंत में मूत्रवाहिनी से जुड़ा होता है |

Similar questions