Hindi, asked by sushma5879, 4 months ago

नागालैंड पर्यटन विभाग की ओर से आपके प्रोजेक्ट में एक विज्ञापन तैयार कीजिए जिसमे नागालैंड की प्राकृतिक सुंदरता को दिखाकर पर्यटक को आकर्षित किया गया है​

Answers

Answered by shivamsharma1256
2

Answer:

नागालैंड भारत का एक खूबसूरत राज्य है जो भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है।

नागालैंड पर्यटकों द्वारा भारत का सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले हिल स्टेशनो में से एक है।

नगालैंड के खूबसूरत स्थल पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही आकर्षक है, क्योंकि उनकी शांत जलवायु, हरे-भरे लहलहाते घने वन और यहां की सुन्दर झीलें इस पर्वतीय क्षेत्र की सुन्दरता में चार चांद लगा देते हैं।

नागालैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल कोहिमा नागालैंड की पहाड़ी राजधानी है।

यह स्थान समुद्र तल से लगभग 1500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं।

यहां आकर आप दजुकोउ वैली, कोहिमा संग्रहलय, कोहिमा वार सिमेट्री, जूलॉजिकल पार्क, इंटेंगकी वन्यजीव अभ्यारण्य और जप्फु पीक आदि पर्यटन स्थलों की सैर करके अपनी यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

इतना ही नहीं, अगर आपको ट्रेकिंग करना पसंद है तो आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।

नागालैंड में स्थित खोनोमा गांव को एशिया का पहला 'ग्रीन विलेज' माना जाता है।

यह नागालैंड की राजधानी कोहिमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। चारों ओर हरियाली से घिरा ये गांव लगभग 700 साल पुराना है।

अगर आप गौर से इस गांव को देखेंगे तो पाएंगे कि खोनोमा में बना हर घर एक दूसरे से जुड़ा है।

प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यह पूरी जगह घूमने के लिए बेहतरीन है।

thank you for voting and giving heart

Answered by kareenabhatia81
0

Explanation:

Yes this is correct answer

Similar questions