नागरिक अधिकार आंदोलन किस अश्वेत नेता की अगुवाई में चलाया गया
Answers
Answer:
स्टीवन रीड 2012 में काउंटी के प्रोबेट जज चुने गए पहले अफ्रीकी-अमेरिकी भी थे. उन्होंने अलबामा में पहली बार एक ही लिंग में शादी करने की इजाजत दी थी.
अमेरिका के दक्षिणी राज्य अलबामा की राजधानी मोंटगोमरी को नागरिक अधिकार आंदोलन की जन्मभूमि कहा जाता है. इसकी वजह ये है कि 1950 के दशक में श्वेतों को सीट देने के कानून की वजह से बसों का बहिष्कार किया गया था. आज यहां 200 साल के इतिहास में पहले अश्वेत मेयर चुने गए हैं. इनका नाम है स्टीवन रीड. स्टीवन एक काउंटी प्रोबेट जज हैं. उन्होंने एक स्थानीय टेलिविजन स्टेशन के मालिक और श्वेत व्यवसायी डेविड वूड्स को शिकस्त दी है. सिटी शो द्वारा अनौपचारिक नतीजे ऑनलाइन पोस्ट किए गए जिसमें स्टीवन को 67 प्रतिशत वोट मिले हैं. वे सिटी हॉल में 12 नवंबर को शपथ ले सकते हैं.
मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों में यह दिख रहा है कि रीड के समर्थक टी-शर्ट पहने हुए हैं जिसके ऊपर लिखा है, "हमने इतिहास बनाया." अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुसार शहर की आबादी करीब दो लाख है जिसमें 60 प्रतिशत अफ्रीकन अमेरिकन हैं. मोंटगोमरी एडवर्टाइजर अखबार के अनुसार शहर के मेयर चुने जाने के बाद उन्होंने अपने पहले भाषण में कहा, "यह चुनाव कभी मेरे बारे में नहीं था. यह चुनाव सिर्फ मेरे विचार के बारे में नहीं था. यह चुनाव इस शहर के सभी निवासियों और समूहों की उम्मीदों और सपनों के बारे में था."
रीड की जीत से इस शहर में एक नया इतिहास बना है. यह शहर 1861 में अमेरिका के संघीय राज्य की पहली राजधानी बनी थी. पिछले साल सभी लोगों के लिए समान न्याय की पहल ने शांति और न्याय के लिए राष्ट्रीय स्मारक और मोंटगोमरी में लेगेसी संग्रहालय खोला था. यह अमेरिकी गृहयुद्ध के बाद नस्लीय रूप से पीड़ित लोगों के सम्मान के लिए खोला गया था.
नागरिक अधिकार आंदोलन की शुरुआत
मोंटगोमरी में बस बहिष्कार आंदोलन की शुरुआत 1955 में हुई थी और यह करीब एक साल चली थी. वजह ये थी कि एक अश्वेत महिला रोजा पार्क ने अपनी सीट एक श्वेत व्यक्ति को देने से मना कर दिया था. ऐसा करना उस समय एक अपराध था और इस अपराध की वजह से पार्क को जेल भेज दिया गया था.
आखिरकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मोंटगोमरी प्रशासन को बस सिस्टम में सुधार के आदेश दिए. इस बहिष्कार आंदोलन में प्रमुख नेता थे मार्टिन लूथर किंग जूनियर. ये अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन के प्रमुख नेता बन कर उभरे