Hindi, asked by thakurkameshwar274, 8 months ago

निजवाचक सर्वनाम ke udaharan
मर-
।​

Answers

Answered by sk2849055
0

Answer:

निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण मर_। आप का सवाल समझ नहीं आया

Answered by meenudawra92
5

Explanation:

1)आप कहाँ जा रहे है।

2)मैं ये काम अपने आप कर लूंगा।

3)मैं अपना काम स्वयं करना पसंद करता हूँ।

4)मैंने पूरे पहाड़ को स्वयं तोड़ दिया था।

5)मैं यह सब अपने आप कर सकता हूँ।

6)मैं अपने पढ़ाई अपने आप करूँगा।

7)मैं खुद कुछ नहीं कर सकता, मुझे सहायता चाहिए।

8)ईश्वर भी उन्ही का साथ देता है जो अपनी मदद स्वयं करते हैं।

9)जब तक तुम खुद निश्चय नहीं करोगे, तब तक ऐसा संभव नहीं हो पायेगा।

10)मुझे अपने से कुछ भी करने का मन नहीं करता है।

उसे अपना काम खुद करने दो।

hope it helps you like it!!

Similar questions