Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

Na+ के पूरी तरह से भरे हुए K व L कोश होते हैं- व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by hukam0685
44

Na+ के पूरी तरह से भरे हुए K व L कोश होते हैं, इसकी व्याख्या करने के लिए हम पहले सोडियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखेंगे ,जैसा कि हम जानते हैं सोडियम के पास 11 इलेक्ट्रॉन होते हैं |

Na:

कुल इलेक्ट्रॉन= 11

K कोश = 2

L कोश=8

M कोश= 1

अब इन इलेक्ट्रॉन को कोश में भरना प्रारंभ करते हैं हमें पता है ,K कोश मे हम 2 इलेक्ट्रॉन, L कोश में 8 इलेक्ट्रॉन भर सकते हैं |बचा हुआ 1 इलेक्ट्रॉन M कोष में जाएगा , क्योंकि सोडियम को कोई अन्यतत्व 7 इलेक्ट्रॉन नहीं दे सकता, ताकि वह अपना बाहरी कोष को पूर्ण भर सके (ताकि वह अपना अष्टक पूर्ण कर सके) ,तो वह एक इलेक्ट्रॉन दे देगा इससे उसका बाहरी कोष L होगा जिसमें पूरे 8 इलेक्ट्रॉन होंगे| इस प्रकार प्रारंभिक अवस्था में सोडियम के पास इलेक्ट्रॉन =11,प्रोटॉन =11 है अब एक इलेक्ट्रॉन उसने दे दिया तो उसके ऊपर एक पॉजिटिव आवेश आ जाएगा|

तो Na+ के पूरी तरह से भरे हुए K व L कोश होते हैं|
Similar questions