Hindi, asked by SanjaySanju57, 1 year ago

नौका शब्द का अन्य वचन रूप ?​

Answers

Answered by Anonymous
19

Hello Buddy .

My Self Aacharya Nishant Panini

here is your answer :-

  • नौका शब्द का अन्य वचन रूप होगा नौकाएं |

Thanks ...

Answered by roopa2000
0

Answer:

'नौका' शब्द का अन्य वचन रूप 'नौकाएँ' हैं।

'संख्यावचन' को ही वचन कहते हैं।

Explanation:

वचन रूप:

शब्द के जिस रूप से एक या एक से ज्यादा का बोध होता है, उसे हिन्दी व्याकरण में 'वचन' कहा जाता है। अर्थात संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो, उसे 'वचन' कहते है।'संख्यावचन' को ही वचन कहते हैं।

वचन प्रकार:

वचन दो प्रकार के होते हैं—

एकवचन: जहाँ एक ही वस्तु का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-लड़की, गाय, सिपाही, बच्चा, कपड़ा, पिता, माला, कॉपी, पुरुष, चश्मा कुत्ता, शेर  आदि।  

बहुवचन: जहाँ एक से ज्यादा वस्तु का बोध हो, उसे बहुवचन  कहते हैं। जैसे-लड़कियाँ, शेरनियाँ, मोरनियाँ, बच्चें, कपङे, बहनें, शाखाएँ, पुस्तकें, महिलाएँ आदि।  

वचन परिवर्तन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :

  • कुछ ऐसे शब्द भी होते है जो हमेशा बहुवचन के रूप प्रयोग में लाए जाते हैं; जैसे - हस्ताक्षर, आँसू, दर्शन, प्राण, दाम, अक्षत, लोग आदि ।
  • कुछ ऐसे शब्द भी होते है जो हमेशा एकवचन के रूप प्रयोग में लाए जाते हैं; जैसे - बारिश, पानी, दूध, मठा, छाछ  गगन, जनार्धन  आदि ।
  • द्रव्यवाचक संज्ञा तथा भाववाचक संज्ञा का प्रयोग सदैव एकवचन में ही होगा ये  इसका नियम है; जैसे - राजा हरिश्चंद्र सदैव सत्य बोलते थे ।
  • आदरसूचक शब्दों में सदैव बहुवचन का प्रयोग किया जाएगा; जैसे - पिता जी    जी बाज़ार गए हैं ।
  • कुछ  शब्द ऐसे भी होंगे जो की दोनों वचनों में सामान होंगे । जैसे- पिता, योद्धा, चाची, फल, बाज़ार, काग़ज़, फूल, छात्र, दादी, रानी आदि

Similar questions