Hindi, asked by Mhd14595, 6 months ago

नाकृती पूर्ण किजिए :
रूपा चौक कर जागी तो उसने यह देखा​

Attachments:

Answers

Answered by pg0578049
0

Explanation:

any one knows so plz give the answer correct

Answered by vikasbarman272
1

पूर्ण -

1. रूपा चौंककर जागी, तो उसने यह देखा -

(i) लाड़ली जूठे पत्तलों के पास खड़ी है।

(ii) बूढ़ी काकी पत्तलों पर से पूड़ियों के टुकड़े उठा-उठाकर खा रही हैंl

2. बूढ़ी काकी का जूठन खाने का दृश्य देखकर ऐसा प्रतीत हुआ -

(i) जैसे जमीन रुक गई हैl

(ii) आसमान चक्कर खा रहा है I

3. थाली में परोसकर बूढ़ी काकी को भोजन कराते समय रूपा ने बूढ़ी काकी से यह कहा-

(i) काकी उठो, भोजन कर लो l

(ii) मुझसे आज बड़ी भूल हुई, उसका बुरा न मानना l

  • यह प्रश्न बूढ़ी काकी नामक पाठ से लिया गया है l इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद्र है l
  • कहानी उन दयनीय लोगों की पीड़ा है, जो परिस्थितियों से मजबूर होकर अपनी पूरी संपत्ति दूसरे व्यक्ति को सौंप देते हैं और उसकी दया पर रहते हैं।
  • अपने पति और युवा बेटों की मृत्यु के बाद, बूढ़ी चाची ने अपने इकलौते भतीजे बुद्धिराम के नाम उनके वादों पर विश्वास करते हुए अपनी सारी संपत्ति लिख दी। लेकिन कुछ दिनों बाद ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि उसके लिए भरपेट भोजन भी जुटा पाना मुश्किल हो जाता है। पूरी कहानी बूढ़ी काकी के इर्द-गिर्द घूमती है l

For more questions

https://brainly.in/question/29307426

https://brainly.in/question/19702257

#SPJ1

Similar questions