Hindi, asked by kmohanbablu, 6 months ago

(ङ) कबीर वाणी के डिक्टेटर हैं कथन है
(1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी (2) जयशंकर प्रसाद
(3) रामचन्द्र शुक्ल
(4) रामचन्द्र शुक्ल​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

व्याख्या :

कबीर को वाणी का डिक्टेटर ‘हजारी प्रसाद द्विवेदी’ ने कहा था। हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार भाषा भावों की संवाहक होती है और कबीर ने अपने रचनाओं के माध्यम से यह कार्य बेहद कुशलतापूर्वक किया है। कबीर ने अपनी किसी भी बात को साफ एवं दो टूक शब्दों में कहने में जरा भी संकोच नहीं रखा है। उनकी साखी और दोहो से यह बात स्पष्ट प्रकट होती है। इसीलिए वह साफ-साफ व खरा-खरा कहने में महारत रखते थे। इसीलिए हजारी प्रसाद द्विवेदी ने उन्हें ‘वाणी का डिक्टेटर’ कहा है।

Similar questions