Sociology, asked by ishirohan8339, 10 months ago

नौकरशाही' की बुनियादी विशेषताएँ क्या हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer with Explanation:

नौकरशाही' की बुनियादी विशेषताएँ :  

बहुत सारे समाजशास्त्रियों  तथा राजनीतिक वैज्ञानिकों ने नौकरशाही पर अपने विचार दिए हैं, परंतु मैक्स बैबर द्वारा दिए गए इस पर विचार सबसे उपर है। बैबर ने अपनी रचनाओं में नौकरशाही को बहुत महत्व दिया है । उनके अनुसार नौकरशाही का आधुनिक प्रशासनिक व्यवस्था तथा पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। बैबर का कहना था कि नौकरशाही की व्यवस्था एक बहुत ही महत्वपूर्ण औपचारिक व्यवस्था है। उसके अनुसार इसमें कार्यों को अच्छी तरह बांटा जाता है तथा प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने कार्यों को नियमों के अनुसार पूरा करता है। किसी पद  पर बैठे व्यक्ति को उसकी तकनीकी योग्यता को देखकर ही कोई विशेष पद दिया जाता है। इसका अर्थ है कि उसकी भूमिका किसी विशेष योग्यता के आधार पर निर्धारित होती है।  योग्यता की जांच एक निश्चित तरीके द्वारा होती है । सभी कर्मचारियों को कुछ सामान्य नियमों के अधीन कार्य करना पड़ता है । इस तरह नौकरशाही को एक प्रशासन भी कह सकते हैं जिसके कार्य करने की विधि पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

उदाहरण सहित बताएँ कि नैतिक संहिताएँ सामाजिक एकता को कैसे दर्शाती हैं?

https://brainly.in/question/11842319

 

‘यांत्रिक' और 'सावयवी' एकता में क्या अंतर है?

https://brainly.in/question/11842309

 

Similar questions