Hindi, asked by aaditya20089, 6 months ago

‘निकटतम’ शब्द विशेषण की कौन – सी अवस्था के अंतर्गत आएगा ?

Answers

Answered by funnyfanda9643
2

Explanation:

निकटतम निकटतम शब्द किसी चीज को नजदीक में दर्शाया जाता है

Answered by bhatiamona
2

निकटतम’ शब्द विशेषण की कौन – सी अवस्था के अंतर्गत आएगा ?

निकटतम’ शब्द विशेषण की उत्तम अवस्था के अन्तर्गत आयेगा।

विशेषण की तीन अवस्थाएं होती हैं।

  • मूल अवस्था
  • उत्तर अवस्था
  • उत्तम अवस्था

विशेषण की मूल अवस्था में विशेषण शब्द की किसी से तुलना नहीं की जाती है। उत्तर अवस्था में दो व्यक्ति, वस्तु, स्थान या अन्य किसी तथ्य की तुलना की जाती है।

उत्तम अवस्था में दो या दो से अधिक व्यक्तियों, वस्तु, स्थान अथवा अन्य किसी तक की तुलना करके किसी एक को सबसे अच्छा या सबसे बुरा बताया जाता है।

Similar questions