Hindi, asked by mehakbansal5253, 10 months ago

नीलांबर परिधान हरित तट पर सुन्दर है।
सूर्य-चन्द्र युग मुकुट, मेखला रत्नाकर है॥
नदियाँ प्रेम प्रवाह, फूल तारे मंडन हैं।
बंदीजन खग-वृन्द, शेषफन सिंहासन है॥
करते अभिषेक पयोद हैं, बलिहारी इस वेष की।
हे मातृभूमि! तू सत्य ही, सगुण मूर्ति सर्वेश की॥
जिसके रज में लोट-लोट कर बड़े हुये हैं।
घुटनों के बल सरक-सरक कर खड़े हुये हैं॥
परमहंस सम बाल्यकाल में सब सुख पाये।
जिसके कारण धूल भरे हीरे कहलाये॥
हम खेले-कूदे हर्षयुत, जिसकी प्यारी गोद में।
हे मातृभूमि! तुझको निरख, मग्न क्यों न हों मोद में?
पा कर तुझसे सभी सुखों को हमने भोगा।
तेरा प्रत्युपकार कभी क्या हमसे होगा?
तेरी ही यह देह, तुझी से बनी हुई है।
बस तेरे ही सुरस-सार से सनी हुई है॥
फिर अन्त समय तू ही इसे अचल देख अपनायेगी।
हे मातृभूमि! यह अन्त में तुझमें ही मिल जायेगी॥
निर्मल तेरा नीर अमृत के से उत्तम है।
शीतल मंद सुगंध पवन हर लेता श्रम है॥
षट्ऋतुओं का विविध दृश्ययुत अद्भुत क्रम है।
हरियाली का फर्श नहीं मखमल से कम है॥
शुचि-सुधा सींचता रात में, तुझ पर चन्द्रप्रकाश है।
हे मातृभूमि! दिन में तरणि, करता तम का नाश है॥
सुरभित, सुन्दर, सुखद, सुमन तुझ पर खिलते हैं।
भाँति-भाँति के सरस, सुधोपम फल मिलते है॥
औषधियाँ हैं प्राप्त एक से एक निराली।
खानें शोभित कहीं धातु वर रत्नों वाली॥
जो आवश्यक होते हमें, मिलते सभी पदार्थ हैं।
हे मातृभूमि! वसुधा, धरा, तेरे नाम यथार्थ हैं॥
क्षमामयी, तू दयामयी है, क्षेममयी है।
सुधामयी, वात्सल्यमयी, तू प्रेममयी है॥
विभवशालिनी, विश्वपालिनी, दुःखहर्त्री है।
भय निवारिणी, शान्तिकारिणी, सुखकर्त्री है॥
हे शरणदायिनी देवि, तू करती सब का त्राण है।
हे मातृभूमि! सन्तान हम, तू जननी, तू प्राण है॥
जिस पृथ्वी में मिले हमारे पूर्वज प्यारे।
उससे हे भगवान! कभी हम रहें न न्यारे॥
लोट-लोट कर वहीं हृदय को शान्त करेंगे।
उसमें मिलते समय मृत्यु से नहीं डरेंगे॥
उस मातृभूमि की धूल में, जब पूरे सन जायेंगे।
होकर भव-बन्धन- मुक्त हम, आत्म रूप बन जायेंगे॥ explanation

Answers

Answered by coolthakursaini36
19

प्रस्तुत पंक्तियों में कवि भारत माता की सुंदरता का वर्णन करते हुए कहता है कि भारत माता की दोनों तरफ फैला नीला समुद्र उसकी पोशाक लग रही है। सूर्य और चंद्र उसके मुकुट पर रतन के समान जड़े हुए प्रतीत हो रहे हैं। नदियों का बहना उसके प्रेम का प्रतीक है और भारत भूमि पर चारों तरफ खिले फूल तारामंडल के समान सुशोभित हो रहे हैं।

कवि कहता है कि हे भारत माता तुम्हारी ही मिट्टी में हम पले बढ़ें हैं और इस मिट्टी में ही घुटनों के बल चले हैं। हम तुम्हारी ही मिट्टी में खेले हैं। हमारा जन्म आपकी ही मिट्टी में हुआ है और अंत में हमने इस मिट्टी में ही मिल जाना है।

कवि कहता है कि हे भारत माता तुम्हारा जल अमृत के समान शीतल और सुगंधित है जो हमारी हर थकान को हर लेता है। यहां पर छह ऋतु का प्राकृतिक दृश्य बहुत ही अनुपम और मनोहारी है।

हे मातृभूमि! आपने हमें सब कुछ दिया है हम तुम्हारी ही सेवा में लीन रहना चाहते हैं और तुम्हारी रक्षा के लिए हम अपने प्राण भी दान में देना चाहते हैं। जब भी तुम्हारे ऊपर कोई संकट आएगा तो हम तुम्हारी रक्षा के लिए अपने प्राणों को हाथ में लेकर दुश्मन से लड़ जायेंगे भले ही हम आपके लिए मर मिट जाएं।

Answered by shuklarocks1996
3

Explanation:

mritak saman ashakt vivas aankho ko miche

Similar questions