नाली साफ करवाने के लिए प्रार्थना पत्र
Answers
Answer:
सेवा में ,
जिलाधिकारी महोदय ,
लखनऊ मंडल ,
२५ ,विकासनगर , लखनऊ
विषय - नाली बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं रजनीश कुमार, ग्राम बल्दीराय ,पोस्ट - सहिआना ,जिला - लखनऊ का रहने वाला हूँ . हमारा गाँव, सहिआना ग्राम - पंचायत के अंतर्गत आता है . हमारे ग्राम में मुख्य समस्या नालियों का न होना है .घर के बेकार पानी को यूहीं मुख्य मार्ग में छोड़ दिया जाता है ,जिससे गन्दगी फैलती हैं .कई घरों में शौच के लिए भी सड़क का व्यवहार करने पर रास्ता चलना दूभर हो जाता है .बरसात के समय जल निष्कासन की समस्या विकट हो जाती है .एक तो मच्छरों का प्रकोप व दूसरे गंदे पानी की समस्या से बीमारियाँ फ़ैल जाती है .जिससे लोग आकाल मौत को उपलब्ध हो रहे हैं .नालियों के न होने से यह गन्दा पानी भूमिगत जल तक पहुँच जाता है ,जिससे पेयजल में दूषित पदार्थ पहुँच कर स्थिति को विकट बना देते हैं . राह चलने वाले वाहनों को बहते हुए गंदे पानी से परेशानी होती हैं
महोदय ,हमने इस सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारी से भी शिकायत की और साथ ही स्थानीय विधायक से भी बहुत बार शिकायत की लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया .अत: आपसे प्रार्थना है कि जल्द से जल्द हमारे गाँव में नालियों का निर्माण करवाया जाय ,जिससे हमारे जीवन यापन में सुधार हो सके .आपसे इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा हैं .
सधन्यवाद
भवदीय
रजनीश कुमार ,
ग्राम बल्दीराय ,पोस्ट - सहिआना ,
जिला - लखनऊ
दिनांकः ०१/०२/२०१९