नेल्सन मंडेला के जीवन से हमें क्या सीख मिलती है
Answers
Answered by
10
जीना सिखाते हैं नेल्सन मंडेला के ये 10 विचार
मंडेला कहते थे कि मैं 27 सालों की लंबी छुट्टी पर गया था. उनका मानना था कि दृढ़ता, जिद्द और विश्वास से हम अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं. जानें उनके प्रेरणादायक विचार.
facebook
twitter
Nelson Mandela
Nelson Mandela
ऋचा मिश्रा
नई दिल्ली,
18 जुलाई 2016,
अपडेटेड 12:31 PM IST
नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे. रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारण उन्होंने 27 वर्ष जेल में बिताए थे. मंडेला कहते थे कि मैं 27 सालों की लंबी छुट्टी पर गया था. उनका मानना था कि दृढ़ता, जिद्द और विश्वास से हम अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं. जानें उनके प्रेरणादायक विचार.
1. जब तक काम किया ना जाए वो असंभव ही लगता है.
2. जब आप कुछ करने की ठान लेते हैं तो आप किसी भी चीज पर काबू पा सकते हैं.
3. अगर आप अपने काम के लिए समर्पित और उत्साही हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी.
4. एक ऊंची पहाड़ी चढ़ने के बाद आपको हमेशा दूसरी पहाड़ियां फतह करने के लिए दिखनी चाहिए.
5. मेरी सफलता को देखकर कोई राय मत बनाइए. आप देखिए कि मैं कितनी बार गिरा हूं और फिर दोबारा कैसे अपने पैरों पर खड़ा हुआ हूं.
6. शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, जिसका इस्तेमाल दुनिया को बदलने के लिए किया जा सकता है.
7. मनुष्य की अच्छाई ज्योति के समान है, जिसे छुपाया तो जा सकता है लेकिन बुझाया नहीं जा सकता.
8. पैसों से सफलता नहीं मिलती. पैसे कमाने की स्वतंत्रता से सफलती मिलती है.
9. हमें समय का उपयोग बुद्धिमानी से करना चाहिए और इस बात को याद रखना चाहिए कि कोई भी काम करने का कोई गलत समय नहीं होता. समय पर सब काम कर देना चाहिए.
10. मुसीबतें किसी को तोड़ती हैं तो किसी को मजबूत भी बनाती हैं. कोई भी कुल्हाड़ी इतनी तेज नहीं होती कि वो लगातार प्रयास करने वाले के हौसले को तोड़ सके.
Please mark me the brainliest
मंडेला कहते थे कि मैं 27 सालों की लंबी छुट्टी पर गया था. उनका मानना था कि दृढ़ता, जिद्द और विश्वास से हम अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं. जानें उनके प्रेरणादायक विचार.
Nelson Mandela
Nelson Mandela
ऋचा मिश्रा
नई दिल्ली,
18 जुलाई 2016,
अपडेटेड 12:31 PM IST
नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे. रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारण उन्होंने 27 वर्ष जेल में बिताए थे. मंडेला कहते थे कि मैं 27 सालों की लंबी छुट्टी पर गया था. उनका मानना था कि दृढ़ता, जिद्द और विश्वास से हम अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं. जानें उनके प्रेरणादायक विचार.
1. जब तक काम किया ना जाए वो असंभव ही लगता है.
2. जब आप कुछ करने की ठान लेते हैं तो आप किसी भी चीज पर काबू पा सकते हैं.
3. अगर आप अपने काम के लिए समर्पित और उत्साही हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी.
4. एक ऊंची पहाड़ी चढ़ने के बाद आपको हमेशा दूसरी पहाड़ियां फतह करने के लिए दिखनी चाहिए.
5. मेरी सफलता को देखकर कोई राय मत बनाइए. आप देखिए कि मैं कितनी बार गिरा हूं और फिर दोबारा कैसे अपने पैरों पर खड़ा हुआ हूं.
6. शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, जिसका इस्तेमाल दुनिया को बदलने के लिए किया जा सकता है.
7. मनुष्य की अच्छाई ज्योति के समान है, जिसे छुपाया तो जा सकता है लेकिन बुझाया नहीं जा सकता.
8. पैसों से सफलता नहीं मिलती. पैसे कमाने की स्वतंत्रता से सफलती मिलती है.
9. हमें समय का उपयोग बुद्धिमानी से करना चाहिए और इस बात को याद रखना चाहिए कि कोई भी काम करने का कोई गलत समय नहीं होता. समय पर सब काम कर देना चाहिए.
10. मुसीबतें किसी को तोड़ती हैं तो किसी को मजबूत भी बनाती हैं. कोई भी कुल्हाड़ी इतनी तेज नहीं होती कि वो लगातार प्रयास करने वाले के हौसले को तोड़ सके.
Please mark me the brainliest
Similar questions
Psychology,
4 months ago
English,
4 months ago
Math,
4 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Science,
1 year ago
Math,
1 year ago