Hindi, asked by Priscilla23, 1 year ago

नीलेश / नीला जाधव, फुलेनगर, अमरावती से क्षेत्रीय अधिकारी केनाम अपने क्षेत्र मेंहो रहेअतिक्रमण को

हटानेहेतुपत्र लिखता / लिखती है।

Answers

Answered by AbsorbingMan
25

सेवा में,

जिला अधिकारी महोदय,

अमरावती।

दिनांक: --/--/----

विषय: जिला अधिकारी को पत्र क्षेत्र पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में।

मान्यवर ,

विवश होकर कहना पड़ता है की इन दिनों महानगर की प्रमुख सड़कों से होकर जाना असहज हो गया है। कारण यह है की सड़कों पर जहाँ-तहाँ लोगों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है।

कहीं सड़कों पर ठेले वालों  का कब्ज़ा है ,तो कहीं पंडालों में जीवन गुजारने वालो का। कई जगह सड़कों पर पान तम्बाकू बेचने वालों ने ईंट की दीवारें उठाकर दुकाने बना रखी हैं। इन सब कारणों से सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की नगर की क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द से जल्द आदेश दें ताकि सभी लोग सड़कों पर चैन से चल सकें।

धन्यवाद।

भवदीय  

नीला जाधव,

फुलेनगर,

अमरावती


zaidansaris: Nice
Priscilla23: thank you
Answered by pateldhruv8305
8

Skip to main content

Brainly.in

What is your question?

Secondary SchoolHindi 5+3 pts

नीलेश / नीला जाधव, फुलेनगर, अमरावती से क्षेत्रीय अधिकारी केनाम अपने क्षेत्र मेंहो रहेअतिक्रमण को

हटानेहेतुपत्र लिखता / लिखती है।

Ask for details FollowReport by Priscilla23 4 weeks ago

Answers

Pateldhruv8305 · Helping Hand

Know the answer? Add it here!

AbsorbingMan

AbsorbingMan Virtuoso

सेवा में,

जिला अधिकारी महोदय,

अमरावती।

दिनांक: --/--/----

विषय: जिला अधिकारी को पत्र क्षेत्र पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में।

मान्यवर ,

विवश होकर कहना पड़ता है की इन दिनों महानगर की प्रमुख सड़कों से होकर जाना असहज हो गया है। कारण यह है की सड़कों पर जहाँ-तहाँ लोगों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है।

कहीं सड़कों पर ठेले वालों का कब्ज़ा है ,तो कहीं पंडालों में जीवन गुजारने वालो का। कई जगह सड़कों पर पान तम्बाकू बेचने वालों ने ईंट की दीवारें उठाकर दुकाने बना रखी हैं। इन सब कारणों से सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की नगर की क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द से जल्द आदेश दें ताकि सभी लोग सड़कों पर चैन से चल सकें।

धन्यवाद।

भवदीय

नीला जाधव,

फुलेनगर,

अमरावती


Priscilla23: thank you
Similar questions