Hindi, asked by sajjad125, 11 months ago

नीलकंठ के रूप-रंग और स्वभाव का वर्णन अपने शब्दों में करो।


sajjad125: 16points please answer

Answers

Answered by btsarmyv
16

नीलकंठ एक मोर था । वह स्वभाव में बहुत अच्छा था। वह हर मुसीबत में पड़े जानवर को बचाता था। वह बहुत सुंदर भी था।


btsarmyv: holw ig helps if does please.mark me brainliest
Answered by bhatiamona
25

नीलकंठ के रूप-रंग और स्वभाव का वर्णन

नीलकंठ पाठ में लेखिका ने अपने सभी पालतू पशुओं में से एक मोर जिसका नाम नीलकंठ है , उसके स्वभाव और व्यवहार का वर्णन किया गया है |

नीलकंठ  एक मोर है , जो की एक पालतू पशु है| नीलकंठ देखने में बहुत सुंदर था| उसकी हर चेष्टा ही अपने आप में आकर्षक थी | वह स्वभाव से बहुत दयालु था|

मेघों की गर्जन ताल पर उसका इंद्रधनुष के गुच्छे जैसे पंखों को मंडलाकार बनाकर तन्मय नृत्य करता था ।  मोर की नीली गर्दन के कारण उसका नाम नीलकंठ रखा गया था|  

Similar questions