Hindi, asked by ahirwardeepak8435, 3 months ago

नीलकंठ ने खरगोश के बच्चे बच्चे को सांप से किस तरह बचाया इस घटना के आधार पर नीलकंठ के स्वभाव की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ​

Answers

Answered by anushkatiwari341
12

Explanation:

नीलकंठ ने सांप को फन के पास पंजे से दबाया और फिर चोच मारकर उसे अधमरा कर दिया इस प्रकार नीलकंठ ने खरगोश के बच्चों को सांप से बचाया

Answered by rani150255
2

Answer:

जब साँप ने खरगोश के बच्चे को निगलने के लिए उसे

अपने मुँह में भर लिया तो बच्चे की धीमी सी चीख निकली |

अपने झूले पर बैठे नीलकंठ ने वह चीख सुन ली और झटपट

साँप के पास आ गया | साँप के फन के नीचे पंजों से पकड़ कर

प्रहार करने लगा | पकड़ ढीली होने पर खरगोश का शावक साँप

के मुँह से बाहर आ गया |नीलकंठ के स्वभाव की निम्न

विशेषताएँ है –

१. वह दयालु स्वभाव का था | साँप के टुकड़े करके उसने

खरगोश के शावक को बचाया |

२. वह सभी पक्षियों के साथ मेल-जोल से रहता था |

३. अन्य सभी जीव-जंतुओं को वह अपना संरक्षण प्रदान करता

था |

४. अपनी स्वामिनी (लेखिका) के मनोभावों को पहचानकर वह

नृत्य की मुद्रा में खड़ा हो जाता था |

Explanation:

Similar questions