Hindi, asked by ayushgupta99872std9, 1 month ago

१ निम्लिखित जानकारी के आधार पर पत्र लेखन लिखिए A-92, दिव्य लोक सुभाष चौक तिलकनगर पुणे में साहिल देशपांडे पेड़ पौधों की अनियंत्रित रूप से कटाई के लिए जिलाधीश मोहदय,पुणे को पत्र लिखता है।​

Answers

Answered by llpermissiontodancel
224

Answer:

"

सेवा में,

जिला अधिकारी,

हमीरपुर ।

विषय: जिला अधिकारी को पेड़ पौधे की अनियंत्रित कटाई के लिए शिकायत पत्र ।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है। मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग हमीरपुर में रहता हूँ। मैं आपको इस शिकायत पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ, हमारे घर के पास पार्क है वहाँ कुछ लोग बहुत पेड़ काट रहे है और उन्हें मना करने पर भी मान नहीं रहे। रोज़ सुबह-शाम यही काम लगा रहता है । यह लोग यहाँ पर पार्क को हटा कर होटल बनाना चाहते है। जिसके कारण हमें बहुत परेशानी हो रही। यह लोग यहाँ पर पार्क को हटा कर होटल बनाना चाहते है। जिसके कारण हमें बहुत परेशानी हो रही है, हम लोग बहार ताज़ी हवा नहीं ले पा रहे है। बच्चे खेलते है शाम को जिसके कारण सब को परेशानी हो रही है। आपसे निवेदन है कि इनको रोकने के लिए आप कोई कदम ले ताकी यह लोग पेड़ पौधे को नहीं काटे और ना ही नुकसान पहुंचाए । आशा करते आप हमारी बातों पर ध्यान देंगे। आपकी महान कृपया होगी।

धन्यवाद ।

भवदीय

अजय कुमार

सी. पी. आर. आई कॉलोनी क्न्लोग हमीरपुर |"

Answered by Sauron
132

उत्तर :

औपचारिक पत्र :

___________________

दिनांक : 23 जुलाई, 2021

सेवा में,

जिलाधीश महोदय

जिलाधिकारी कार्यालय

पुणे - 411003

विषय : पेड़ पौधों की अनियंत्रित रूप से कटाई के संदर्भ में शिकायत पत्र ।

महोदय,

मैं श्री साहिल देशपांडे तिलक नगर, पुणे का रहिवासी हूं। एक जागरूक नागरिक के रूप में आपको सूचित करना चाहता हूं की, हमारे विभाग में पेड़ ,पौधों की बिना किसी वजह से कटाई की जा रही है। हमारे विभाग में रास्तों के दोनों तरफ के पेड़ काट दिए गए हैं। जैसा कि हमें ज्ञात है पेड़ पौधे हमारे लिए अत्यंत उपयुक्त है। इन्हीं की वजह से पुणे में प्रदूषण कम दिखाई देता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमें एक भी पेड़ नजर नहीं आएगा।

आशा है आप इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान दें। अपेक्षा करता हूं आप इस संदर्भ में कठोर कार्यवाही करेंगे।

धन्यवाद

भवदीय,

साहिल देशपांडे

A-92, दिव्य लोक

सुभाष चौक तिलकनगर

पुणे - 411003

Similar questions