Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:
(i) 4Na(s) +O2(g) → 2Na2O(s)
(i) CuO(s) + H2(g) + Cu(s) +H2O(l)

Answers

Answered by nikitasingh79
100

उत्तर :  

(i) 4Na(s) + O2(g) → 2Na2O(s)

इस अभिक्रिया में  सोडियम(Na), सोडियम ऑक्साइड(Na2O)  में परिवर्तित हो रहा है। इस अभिक्रिया में  सोडियम के साथ ऑक्सीजन का योग है। ऑक्सीजन का योग उपचयन कहलाता है । इसलिए उपचयित होने वाला पदार्थ सोडियम ,Na है।

इस अभिक्रिया में ऑक्सीजन (O2),  सोडियम ऑक्साइड (Na2O) में परिवर्तित हो रहा है। इस अभिक्रिया में  ऑक्सीजन से सोडियम का योग है । अपचयित होने वाला पदार्थ ऑक्सीजन है।

उपचयित पदार्थ - Na

अपचयित पदार्थ - O2

(ii) CuO(s) + H2(g) → Cu(s) + H2O(l)

इस अभिक्रिया में कॉपर ऑक्साइड कॉपर में परिवर्तित हो रहा है। अर्थात कॉपर ऑक्साइड से ऑक्सीजन अलग हो रही है। कॉपर ऑक्साइड कॉपर में अपचयित हो रहा है।

इस अभिक्रिया में हाइड्रोजन (H2), H2O  में परिवर्तित हो रही है। अर्थात ऑक्सीजन का हाइड्रोजन H2 के साथ संयोग हो रहा है। H2,  H2Oमें उपचयित या आक्सीकृत हो रही है।

उपचयित पदार्थ - H2

अपचयित पदार्थ - CuO

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Answered by sd753631
22

Answer:

  1. Na hoga ku ki Na mai oxygen add ho raha hai
Similar questions