Hindi, asked by ck929931, 10 months ago

. . . . . . .
निम्नांकित चित्र को समझकर संवाद भरिए।​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
14

Answer:

इस चित्र को देखने के बाद किसी भी व्यक्ति के मन में यह बात जरूर आएगी की एक पति पत्नी का जोड़ा एक डायनिंग टेबल पर खाने की ओर इशारा कर रहे हैं और खाना खा रहे हैं । आप इसमें किसी भी टॉपिक पर लिख सकते हैं ।

जैसे :- इनका शादी का सालगिरह , इन दोनों में से किसी का जन्मदिन , या फिर अन्य कारण ।

एक सरल संवाद :-

पति : वाह ! आज तो बहुत कुछ है खाने में ।

पत्नी : हां , आज मैंने आपके मनपसंद खाने बनाए हैं ।

पति : अरे वाह ! न आज मेरा बर्थडे है , ना आज करवा चौथ है , नहीं तुम्हारा बर्थडे है , फिर आज तुमने इतने अच्छे खाने क्यों बनाएं ?

पत्नी : आप बहुत भुलक्कड़ हैं !

पति : अरे बाबा ! अब मैं क्या भूल गया ?

पत्नी : आज हमारे शादी का सालगिरह है। यही आप भूल गए ।

पति : ओह सॉरी ! मैं फिर से भूल गया ।

पत्नी : ( पति को शुभकामनाएं देते हुए ) कोई बात नहीं मैं समझ सकती हूं , कि आपको बहुत काम रहता है ।

पति : ( शुभकामनाएं देते हुए ) तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद ।

पत्नी : चलिए अब खाना खा लेते हैं, नहीं तो ठंडा हो जाएगा।

पति : हां ! वैसे बहुत लजीज खाना बना है ।

Answered by Anonymous
32

उत्तर :

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

हम यह सोच सकते है कि चित्र में दिखाए गए पति का आज जन्मदिन है और उनकी पत्नी ने उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके पसंदीदा व्यंजन बनाए है

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

संवाद :

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पत्नी : सबसे पहले तो आपको आपके जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं ।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पति : धन्यवाद धन्यवाद पत्नी श्री ।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पत्नी : मेरी यही तमन्ना है कि आप हमेशा खुश रहे और आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो ।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पति : अगर आप हमारे साथ है तो हम हमेशा खुश ही तो रहेंगे श्री ।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पत्नी : देखिए मैंने आपके लिए आपकी पसंदीदा व्यंजन बनाए है । आशा एच आपको पसंद आएंगे ।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पति : अरे वाह । शुक्रिया, आज तो मज़ा आ गया । तुम्हारे हाथो के इतने स्वादिष्ट व्यंजन खा कर आंनद आ जाता है पत्नी श्री ।

पत्नी : चलिए अब आप खाना शुरू करे और आंनद लीजिए ।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पति : नहीं, सिर्फ हम अकेले क्यों खाए ? आप भी हमारे साथ बैठ कर खाइए ।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

( पति को अपने हाथ से खिलाते हुए )

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पत्नी : पहले निवाला आप लीजिए । फिर हम भी खाएंगे ।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पति : पत्नी श्री, आपका बहुत बहुत शुक्रिया मेरा हमेशा साथ देने के लिए और मेरा जन्मदिन पर इतनी मेहनत करने के लिए ।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

\rule{200}1

Similar questions