निम्नांकित में से किसमें सदस्यों में पूरक कौशल होता है ?
(A)
समूह में
(B)
दल में
(C) श्रोतागण में
(D)
इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
0
सही जवाब होगा,
(B) दल में
व्याख्या :
दल के सदस्यों में पूरक कौशल होता है। पूरक कौशल से तात्पर्य अतिरिक्त कौशल रखने से है। दल के सदस्यों में पूरक कौशल होता है, और आवश्यकता पड़ने पर वे इसे अतिरिक्त योग्यता के रूप में उपयोग करते हैं।
कोई एक समूह एक सामाजिक इकाई होता है उसे किसी एक समूह की विशेषताओं में नहीं रखा जा सकता। दल के सदस्यों में पूरक कौशल होता है। यदि किसी समूह में समग्र का बहुत अधिक हो जाती है तो वो सामूहिक सोच बन जाती है।
Similar questions