निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
जथा पंख बिनु खग अति दीना । मनि बिनु फन करिबर कर हीना ।।
अस मम जिवन बन्धु बिन तोही । जौ जड़ दैव जियावइ मोही ।।
Answers
निम्नांकित पंक्ति में रस और उसका स्थायी भाव —
जथा पंख बिनु खग अति दीना । मनि बिनु फन करिबर कर हीना ।।
अस मम जिवन बन्धु बिन तोही । जौ जड़ दैव जियावइ मोही ।।
निम्नांकित पंक्ति में करुण रस है |
निम्नांकित पंक्ति का शोक भाव है |
करुण रस का स्थायी भाव शोक होता है इस रस में किसी अपने का विनाश या अपने का वियोग, एवं प्रेमी से सदैव विछुड़ जाने या दूर चले जाने से जो दुःख या वेदना उत्पन्न होती है उसे करुण रस कहते हैं|
करुण रस उदहारण
यदि कोई दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं और उस घटना से अन्य लोग दुखी रहते हैं |
Read more
https://brainly.in/question/15934356
निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
मम अनुज पड़ा है चेतनाहीन होके,
तरल ह्रदय वाली जानकी भी नहीं है ।
अब बहु दुःख से अल्प बोला न जाता,
क्षण-भर रह जाता है न उद्विग्नता से ।।
Answer:
निम्नांकित पंक्ति में करुण रस है।