Science, asked by vaidehisathe8523, 11 months ago

विदेशी व्यापार संसार में विभिन्न देशों के बाजारों को किस प्रकार उड़ता रहा है? उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by sanishaji30
2

Answer:

विदेश व्यापार विभिन्न देशों के बाजारों के एकीकरण में मदद करता है।

उदाहरण के लिए भारत में बहुत से कारें कई देशों की सड़कों पर चल रही है । चीन के खिलौनों से भारतीय बाजारों में भरे पड़े हैं। अतः विदेश व्यापार में विभिन्न देशों के बाजारों का एकीकरण किया है। विदेशी व्यापार घरेलू बाजारों अर्थात अपने देश के बाजारों से बाहर के बाजारों में पहुंचने के लिए उत्पादकों को एक अवसर प्रदान करता है। अब उत्पादक केवल अपने ही देश के बाजारों में ही अपने उत्पाद नहीं बेच सकते ,अपितु संसार के अन्य देशों के बाजारों में भी प्रतियोगिता कर सकते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Similar questions