Hindi, asked by royrishabh1011, 11 months ago

निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
हँसि-हँसि भाजैं देखि दूलह दिगम्बर को,
पाहुनी जे आवे हिमाचल के उछाह में ।
सीस पर गंगा हँसे, भुजनि भुजंगा हँसे,
हास ही को दंगा भयो, नंगा के विवाह में ।।

Answers

Answered by zramesh1982
1

Answer:

हास्य रस

Explanation:

हास्य रस का स्थाई भाव हास होता है । किसी नाटक , वेशभूषा , वाणी आदि को देखने या सुनने से हमारे मन में जो भाव उत्पन्न होता है वही भाव विभाव, अनुभाव, तथा संचारी भाव से पुष्ट होकर हास नामक स्थाई भाव में परिवर्तित होता है , उसे हास रस कहते है।

Similar questions