Hindi, asked by gopis1742, 11 months ago

निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
कौरवों का श्राद्ध करने के लिए,
या कि रोने को चिता के सामने ।
शेष अब है रह गया कोई नहीं,
एक वृद्धा एक अन्धे के सिवा ।।

Answers

Answered by bhatiamona
12

उसका स्थायी भाव भी लिखिए—

कौरवों का श्राद्ध करने के लिए,

या कि रोने को चिता के सामने ।

शेष अब है रह गया कोई नहीं,

एक वृद्धा एक अन्धे के सिवा ।।

निम्नांकित पंक्ति में करुण रस है |

निम्नांकित पंक्ति का शोक भाव है |

करुण रस  

करुण रस का स्थायी भाव शोक होता है इस रस में किसी अपने का विनाश या अपने का वियोग, एवं प्रेमी से सदैव विछुड़ जाने या दूर चले जाने से जो दुःख या वेदना उत्पन्न होती है उसे करुण रस कहते हैं|

करुण रस उदहारण

यदि कोई दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं और उस घटना से अन्य लोग दुखी रहते हैं |

Read more

https://brainly.in/question/15934362

निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—

प्रिय पति वह मेरा प्राण प्यारा कहाँ है

दुःख जलनिधि डूबी का सहारा कहाँ है ।

लख मुख जिसका आज लौं जी सकी हूँ,

वह ह्रदय हमारा नैन तारा कहाँ है ।।

Answered by angelworld57801
2

Answer:

रस – साहित्य का नाम आते ही रस का नाम स्वतः आ जाता है। इसके बिना साहित्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। भारतीय साहित्य शास्त्रियों ने साहित्य के लिए रस की अनिवार्यता समझा और इसे साहित्य के लिए आवश्यक बताया। वास्तव में रस Ras काव्य की आत्मा है।

Similar questions