निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
मम अनुज पड़ा है चेतनाहीन होके,
तरल ह्रदय वाली जानकी भी नहीं है ।
अब बहु दुःख से अल्प बोला न जाता,
क्षण-भर रह जाता है न उद्विग्नता से ।।
Answers
Answered by
0
निम्नांकित पंक्ति में रस और उसका स्थायी भाव —
मम अनुज पड़ा है चेतनाहीन होके,
तरल ह्रदय वाली जानकी भी नहीं है ।
अब बहु दुःख से अल्प बोला न जाता,
क्षण-भर रह जाता है न उद्विग्नता से ।।
करुण रस
करुण रस का स्थायी भाव शोक होता है इस रस में किसी अपने का विनाश या अपने का वियोग, एवं प्रेमी से सदैव विछुड़ जाने या दूर चले जाने से जो दुःख या वेदना उत्पन्न होती है उसे करुण रस कहते हैं|
निम्नांकित पंक्ति में करुण रस है |
निम्नांकित पंक्ति का शोक भाव है |
Read more
https://brainly.in/question/15933984
निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
तात तात हा तात पुकारी । परे भूमितल व्याकुल भारी ।।
चलन न देखन पायउँ तोही । तात न रामहिं सौपेउ मोही ।।
Similar questions