निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
चहुँ दिसि कान्ह-कान्ह कहि टेरत, अँसुवन बहत पनारे ।
Answers
निम्नांकित पंक्ति में रस और उसका स्थायी भाव —
चहुँ दिसि कान्ह-कान्ह कहि टेरत, अँसुवन बहत पनारे ।
निम्नांकित पंक्ति में करुण रस है |
निम्नांकित पंक्ति का शोक भाव है |
करुण रस का स्थायी भाव शोक होता है इस रस में किसी अपने का विनाश या अपने का वियोग, एवं प्रेमी से सदैव विछुड़ जाने या दूर चले जाने से जो दुःख या वेदना उत्पन्न होती है उसे करुण रस कहते हैं|
करुण रस उदहारण
यदि कोई दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं और उस घटना से अन्य लोग दुखी रहते हैं |
Read more
https://brainly.in/question/15934365
निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
पति सिर देखत मन्दोदरी । मुरुछित बिकल धरनि खसि परी ।।
जुबति वृंद रोवत उठि धाईं । तेहि उठाइ रावन पहिं आईं ।।
करूण रस
स्थायी शोक
I hope ye aapke liye sahi ho