Hindi, asked by majot836, 9 months ago

निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
अति मलीन बृषभानुकुमारी ।
हरि स्त्रमजल अंतर तनु भीजे ता लालच न धुआवति सारी ।।

Answers

Answered by bhatiamona
0

निम्नांकित पंक्ति में  रस और उसका स्थायी भाव —

उपरोक्त पंक्तियों में श्रृंगार रस का एक भेद विप्रलंभ श्रंगार रस प्रकट हो रहा है।  

विप्रलंभ श्रंगार रस का स्थायी भाव रति होता है।

श्रंगार रस के दो भेद होते है,

संयोग श्रंगार रस और वियोग अर्थात विप्रलंभ श्रंगार रस

विप्रलंभ श्रंगार रस वहां पर प्रकट होता है, जहां नायक नायिका के बीच वियोग की दशा में प्रेम स्थापित हो अर्थात नायक नायिका एक दूसरे के प्रति वियोग से तड़प रहे हो। जहाँ नायक या नायिका एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव तो प्रकट कर रहें और उसे पाने का कामना करते हों, लेकिन अपने अभीष्ट को पा न सकें।

Read more

https://brainly.in/question/15934354

निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—

चहुँ दिसि कान्ह-कान्ह कहि टेरत, अँसुवन बहत पनारे ।

Answered by Anonymous
0

निम्नांकित पंक्ति में  रस और उसका स्थायी भाव —

उपरोक्त पंक्तियों में श्रृंगार रस का एक भेद विप्रलंभ श्रंगार रस प्रकट हो रहा है।  

विप्रलंभ श्रंगार रस का स्थायी भाव रति होता है।

श्रंगार रस के दो भेद होते है,

संयोग श्रंगार रस और वियोग अर्थात विप्रलंभ श्रंगार रस

विप्रलंभ श्रंगार रस वहां पर प्रकट होता है, जहां नायक नायिका के बीच वियोग की दशा में प्रेम स्थापित हो अर्थात नायक नायिका एक दूसरे के प्रति वियोग से तड़प रहे हो। जहाँ नायक या नायिका एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव तो प्रकट कर रहें और उसे पाने का कामना करते हों, लेकिन अपने अभीष्ट को पा न सकें।

Similar questions