Science, asked by siddharthdullu8319, 11 months ago

निम्न के दो-दो उदाहरण दीजिए-(क) खरीफ़ फसल(ख) रबी फसल

Answers

Answered by satyamray
9

Answer:

खरीर फशल = धान मक्का

Explanation:

रबी फसल = गेहूं आलू

Answered by nikitasingh79
7

Answer:

(क) खरीफ़ फसल के दो उदाहरण :

कपास , मक्का , धान

(ख) रबी फसल के दो उदाहरण :

गेहूं ,मटर, चना, सरसों

Explanation:

***भारत में उगाई जाने वाली फसलों को खरीफ और रबी फसलों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। खरीफ की फसल बारिश के मौसम में लगाई जाती है और अक्टूबर में काटी जाती है। रबी की फ़सल सर्दियों में लगाई जाती है और मार्च और अप्रैल में काटी जाती है।

आशा है कि यह आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कालम A' में दिए गए शब्दों का मिलान 'कालम B' से कीजिए

कॉलम A कॉलम B

(i) खरीफ़ फसल (a) मवेशियों का चारा

(ii). रबी फसल (b) यूरिया एवं सुपर फॉस्फेट

(iii) रासायनिक उर्वरक (c) पशु अपशिष्ट, गोबर, मूत्र एवं पादप अवशेष

(iv) कार्बनिक खाद (d). गेहूँ, चना, मटर

(e) धान एवं मक्का

https://brainly.in/question/11510066

उचित शब्द छाँट कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -

तैरने, जल, फसल, पोषक, तैयारी

(क) एक स्थान पर एक ही प्रकार के बड़ी मात्रा में उगाए गए पौधों को ________ कहते हैं।

(ख) फसल उगाने से पहले प्रथम चरण मिट्टी की _____________ होती है।

(ग) क्षतिग्रस्त बीज जल की सतह पर ___________ लगेंगे I

(घ) फसल उगाने के लिए पर्याप्त सूर्य का प्रकाश एवं मिट्टी से ________________तथा___________आवश्यक है।

https://brainly.in/question/11510065

Similar questions