Hindi, asked by amishamay1318, 9 months ago

निम्न में भाववाचक संज्ञा कौन सी है


1.शत्रुता
2. वीर
3.मनुष्य
4.गुरु

Answers

Answered by kumararchit988
9

Answer:

1 is right answer please mark as brainlist

Answered by franktheruler
0

निम्न में भाववाचक संज्ञा है शत्रुता

विकल्प ( 1) सही है

  • भाववाचक संज्ञा , संज्ञा का वह रूप होती है जिससे भाव प्रकट होता है। किसी के गुण या दोष प्रकट होते है उदाहरण खुशी, दुख, क्रोध, दया इत्यादि। विकल्प ( 1) में शत्रुता किसी के शत्रु होने का भाव प्रकट करता है इसलिए शत्रुता भाववाचक संज्ञा है।
  • विकल्प (2) है वीर , वीर एक जाति वाचक संज्ञा है जिससे किसी के वीर होने का बोध होता है अतः यह विकल्प गलत है।
  • विकल्प ( 3) सही विकल्प नहीं है क्योंकि मनुष्य शब्द से मानव जाति का बोध होता व मनुष्य जाति वाचक संज्ञा है ।
  • विकल्प ( 4) सही विकल्प नहीं है क्योंकि गुरु शब्द भी एक जाति वाचक संज्ञा है जिससे किसी के गुरु होने का पता चलता है।
  • अतः शत्रुता भाववाचक संज्ञा है
  • भवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण
  • इमली में खटास है , इस वाक्य में खटास शब्द भाववाचक संज्ञा है।
  • मुझे बहुत भूख लगी है । इस वाक्य में भूख भाववाचक संज्ञा है।
  • आम में बहुत मिठास है , इस वाक्य में मिठास भाववाचक संज्ञा है।

#SPJ2

https://brainly.in/question/17735264

https://brainly.in/question/20720057

Similar questions