Hindi, asked by singhajit8535, 11 months ago

निम्न में से 'डायरी विधा' के लेखक हैं
i) सरदार पूर्णसिंह
ii) सदल मिश्र
_ii) शमशेर बहादुर सिंह
_iv) राहुल सांकृत्यायन ।।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है,

ii) शमशेर बहादुर सिंह

व्याख्या :

‘शमशेर बहादुर सिंह’ डायरी विधा के लेखक हैं।

शमशेर बहादुर सिंह मूल रूप से हिंदी साहित्य के एक कवि थे, जिन्होंने डायरी विधा की भी कई रचनाएं की हैं। उन्होंने अनेक काव्य संग्रह रचे हैं, और गद्य लेखन कार्य किया है। उनके द्वारा रचित डायरी विधा की रचना में दोआब, प्लॉट का मोर्चा तथा कुछ डायरी विधा का संकलन आदि है। शमशेर बहादुर सिंह का जन्म 13 जनवरी 1911 को देहरादून में हुआ था। 12 मई 1993 को उनका देहावसान हो गया।

शेष तीनों लेखक राहुल सांकृत्यायन में राहुल सांकृत्यायन यात्रा वृतांत के प्रसिद्ध लेखक रहे हैं। सरदार पूर्ण सिंह हिंदी और पंजाबी भाषा के कहानीकार थे। सदल मिश्रा हिंदी के निबंधकार हैं।

Similar questions