निम्न में से एक विषय पर 60-70 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए -
(i) समय का सदुपयोग (iii) परिश्रम का महत्त्व
(ii) कोरोना
(iv) गणतंत्र दिवस
Answers
दिये गये विषयों में से एक विषय पर अनुच्छेद इस प्रकार है...
समय का सदुपयोग
समय इस संसार में सबसे अधिक कीमती है। सब कुछ वापस आ सकता है, लेकिन बीता हुआ समय अधिक वापस नहीं आ सकता। हमारे पास जो भी समय है, वो निश्चित है। सीमित हैं, और यदि हम समय का सदुपयोग नहीं करेंगे इसे व्यर्थ ही गवा देंगे, तो हमारे जीवन में हमें सफलता नहीं प्राप्त हो सकती। समय का प्रत्येक क्षण कीमती है, प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करके ही जीवन में सफलता पाई जा सकती है, जो लोग समय का महत्व समझते हैं, वे लोग अनुशासन से जीते है।
अनुशासन से जीने से समय के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग किया जा सकता है, इसलिए अनुशासित जीवन समय के सदुपयोग करने के लिए एक उचित उपाय है हमें सदैव समय का सदुपयोग करना चाहिए ताकि हम इस सीमित और कम समय में अधिक से अधिक कार्य कर अपने जीवन को सार्थक कर सकें।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Yes correct you are genius