। निम्न में से कौन मैथिलीशरण गुप्त की रचना
- i) 'आँगन के पार द्वार'
ii) 'अनघ'
_ii) 'युगवाणी'
_iv) 'परशुराम की प्रतीक्षा' ।
Answers
Answered by
1
सही विकल्प होगा...
✔ ii) 'अनघ'
स्पष्टीकरण ⦂
निम्नलिखित में से मैथिलीशरण गुप्त की रचना ‘अनघ’ है। ‘अनघ’ एक नाटक है जो कि मैथिलीशरण गुप्त का मौलिक नाटक है। उनके अन्य नाटकों में चरणदास, तिलोत्तमा, स्वप्नवासवदत्ता, प्रतिमा, अभिषेक आदि के नाम प्रसिद्ध हैं।
मैथिलीशरण गुप्त हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध कवि थे। वह साहित्य जगत में दद्दा के नाम से प्रसिद्ध थे। महात्मा गांधी ने उन्हें राष्ट्रकवि की उपाधि दी। उन्होंने साकेत तथा यशोधरा नामक महाकाव्यों की रचना की। उनके द्वारा रचित खंडकाव्यों में जयद्रथ वध, भारत भारती, पंचवटी, द्वापर आदि के नाम प्रमुख हैं।
Similar questions