*निम्न में से कौन पृथक्करण की विधि है?*
1️⃣ थ्रेसिंग
2️⃣ निस्तारण
3️⃣ निस्यंदन
4️⃣ ये सभी
Answers
सही विकल्प है...
➲ 4️⃣ ये सभी
✎... प्रश्न में दिए गए तीनों विकल्प थ्रेसिंग, निस्तारण और निस्यंदन पृथक्करण की विधियां हैं, इसलिए चौथा विकल्प यह 4️⃣ ये सभी सही विकल्प होगा।
पदार्थों के पृथक्करण की विधियों में थ्रेसिंग, निस्तारण और निस्यंदन का प्रयोग किया जाता है।
मुख्यतः फसल से अनाज के पृथक्करण के लिए थ्रेसिंग विधि का उपयोग किया जाता है। थ्रेसिंग विधि में पदार्थ के पृथक्करण करने के लिए फसल को तोड़कर डंडियों से पीटकर अन्न के कणों को पृथक किया जाता है, इस प्रक्रिया को हाथ और बैलों की सहायता से अथवा थ्रेसिंग मशीनों की सहायता से किया जाता है।
निस्तारण विधि में मिश्रण को जल में मिलाया जाता है, जिससे भारी अवयव तली में नीचे बैठ जाते हैं, इस मिश्रण को अवसादन कहा जाता और इस अवसादित मिश्रण को बिना हिलाए जल को मिट्टी सहित उड़ेलने प्रक्रिया को निस्तारण कहा जाता है।
निस्यंदन प्रक्रिया पदार्थ को छानने की प्रक्रिया है। इसमें पदार्थ को पृथक करने के लिए छलनी आदि का उपयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया को हम निस्यंदन यानी फिल्टर करना कहते हैं। जैसे चाय बनाने के बाद उसमें से चाय की पत्ती को छलनी द्वारा छानकर प्रथक करना।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
HELLO DEAR,
GIVEN:- निम्न में से कौन पृथक्करण की विधि है?
1️⃣ थ्रेसिंग
2️⃣ निस्तारण
3️⃣ निस्यंदन
4️⃣ ये सभी
ANSWER:- सही उत्तर है 4️⃣ ये सभी
थ्रेसिंग:- थ्रेसिंग अनाज के खाने योग्य भाग को उस भूसे से ढीला करने की प्रक्रिया है जिससे वह जुड़ा हुआ है।
निस्तारण : - किसी गंदे जल में विलय भारी अवयवो का नीचे तल में बैठ जाना है अवसादन कहलाता है। इसी प्रकार नीचे बैठे पदार्थ को अवसादी पदार्थ करते हैं। हम अवसादी पदार्थ को बिना हिलाए उससे जो गंदा पानी है जो ऊपर का पानी है उसे दूसरे बर्तन मे उड़ेलने की प्रक्रिया को निस्तारण कहते है।
फिल्ट्रेशन:- यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी तरल या गैसीय तरल पदार्थ के ठोस कणों को फिल्टर माध्यम के उपयोग से हटा दिया जाता है जो द्रव को गुजरने की अनुमति देता है लेकिन ठोस कणों को बरकरार रखता है।