Social Sciences, asked by rajnisukesh3077, 1 year ago

निम्न में से कौन-सा आग्नेय चट्टानों से प्राप्त होता है?
(अ) कोयला
(ब) चूना पत्थर
(स) अभ्रक
(द) लोहा

Answers

Answered by prishabbhatt
0

Answer:

iron

Explanation:

opreesdkfkfkfncn m cfjgkfdkd

okkkkf fdfhn

igvk xdjdd

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सही जवाब है

(द) लोहा

लोहा लौह अयस्क के रूप में चट्टानों से प्राप्त होता है। लौह अयस्क चट्टानों के रूप में खनिज होते हैं, इन चट्टानों से लौह धातु का निष्कर्षण किया जाता है। इन चट्टानों में आयरन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। यह लौह अयस्क मैग्नेटाइट, हेमेटाइट, लिमोनाइट, सिटेराइट और लेटराइट के रूप में होते हैं।

भारत में गोवा राज्य लौह अयस्क उत्पादन के मामले में पहले स्थान पर है, उसके बाद  मध्य-प्रदेश व कर्नाटक का है। भारत में लौह अयस्क का उत्पादन उड़ीसा, तमिलनाडु, झारखंड और बिहार में भी होता है। विश्व के लौह व्यापार में भारत का हिस्सा 8.2 प्रतिशत का है।

Similar questions