Social Sciences, asked by lotte7300, 10 months ago

निम्न में से कौन-सा अवसादी चट्टानों से प्राप्त होता है?
(अ) कोयला
(ब) ताम्बा
(स) अभ्रक
(द) लोहा

Answers

Answered by prishabbhatt
0

Answer:

D) iron

Explanation:

it is obtain from rock as it is a mineral and it is most widely used.

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर है विकल्प..

(अ) कोयला

कोयला अवसादी चट्टानों से प्राप्त होने वाला खनिज पदार्थ है। कोयला एक तरह का कार्बनिक पदार्थ है। इसका उपयोग अधिकतम ईंधन के रूप में किया जाता है। पृथ्वी पर उपस्थित ऊर्जा के स्रोतों में यह सबसे प्रमुख स्रोत है। अभी तक कुल ऊर्जा के 35 से 40% स्रोत कोयले से ही प्राप्त होते हैं। कोयला एक दहनशील पदार्थ है, जो जलने पर ज्यादा धुआँ नही करता या न के बराबर धुआँ करता है। कोयले की अलग तरह की किस्में होती हैं, जिनके नाम एंथ्रेसाइट, विटुमिनस, लिग्नाइट, पीट हैं। इसमें एंथ्रेसाइट किस्म का कोयला सबसे अच्छी गुणवत्ता का कोयला माना जाता है।

Similar questions