Geography, asked by Vikshuth5512, 1 year ago

निम्न में से कौन-सी भूकम्पीय तरंगें चट्टानों में संकुचन व फैलाव लाती हैं?
(अ) P तरंगें
(ब) 5 तरंगें
(स) धरातलीय तरंगें
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answers

Answered by Anonymous
11

Hey mate here is your answer ✨ ✨

Option c is correct

Answered by kaashifhaider
4

P तरंगें चट्टानों में संकुचन व फैलाव लाती हैं।

Explanation: P भूकम्पीय तरंगें जिन्हें प्राथमिक तरंगें भी कहा जाता है सबसे तेज़ गति से चलने वालीं भूकम्पीय तरंगें होतीं हैं। P तरंगें ठोस व तरल माध्यम से आगे बढ़ सकतीं हैं। जैसे पानी या पृथ्वी की विभिन्न परतों से गुज़रना। P तरंगों के कण उसी दिशा में चलते हैं जिस दिशा में तरंग चल रही होती है।  कणों के कम्पन से ऊर्जा उत्पन्न होती है जो की चट्टानों में संकुचन व फैलाव लाती हैं।

प्रभावशाली P तरंगों को जानवर भी सुन सकतें हैं जैसे भूकंप के आने से पहले कुत्तों का भौकना क्यूंकि जानवर तरंगों द्वारा किए जा रहे संकुचन व फैलाव को ज़्यादा प्रभावशाली तरीके से सुनने की क्षमता रखते हैं।

भूकंप के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

https://brainly.in/question/12965582

Similar questions