Science, asked by varshagediya733, 2 days ago

*निम्न में से कौन सा एक ऊष्मा स्थानांतरण का साधन नहीं है* 1️⃣ वाष्पन 2️⃣ चालन 3️⃣ संवहन 4️⃣ विकिरण​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ 1️⃣ वाष्पन

वाष्पन ऊष्मा स्थानांतरण का साधन नही है।

✎... ‘वाष्पन’ ऊष्मा स्थानांतरण का नहीं बल्कि द्रव की गैस बनने की एक प्रक्रिया है।

ऊष्मा स्थानांतरण के तीन साधन हैं, चालन, संवहन एवं विकिरण।

ठोसों में ऊष्मा चालन द्वारा स्थानांतरित होती है, जबकि द्रव तथा गैसों में ऊंचा संवहन द्वारा स्थानांतरित होती है। विकिरण में बिना किसी माध्यम के ऊष्मा का स्थानांतरण होता है।

चालन में ऊष्मा किसी वस्तु के गर्म से से ठंडे सिरे की ओर स्थानांतरित होती है, जबकि विकिरण में ऊष्मा स्थानांतरण के लिए कोई माध्यम की आवश्यकता नही पड़ती। जैसे सूर्य जैसे किसी स्रोत से ऊष्मा सीधे स्थानांतरित होती है। संवहन में द्रवीय पदार्थों में ऊष्मा स्थानांतरित होती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions