Social Sciences, asked by narsinghkumar9518, 9 months ago

निम्न में से कौन-सी खरीफ फसल है?
(अ) गेहूँ।
(ब) चना
(स) सरसों
(द) मूंगफली

Answers

Answered by santoshdevi98137
4

मूंगफली एक खरीफ फसल है जिसे गर्मी में उगाया जाता है

Answered by bhatiamona
3

Answer:

सही जवाब है..

(द) मूंगफली

मूंगफली मुख्यतः एक खरीफ की फसल है। यह एक प्रमुख तिलहन फसल है।

मूंगफली की बुवाई सामान्यता जून-जुलाई महीने में की जाती है और इसकी कटाई सितंबर-अक्टूबर के महीने में होती है। यह मुख्यतः खरीफ की फसल है। यह एक उष्णकटिबंधीय पौधा है। इसके लिए 20-25 सेंटीग्रेड तापमान तथा 60-130 सेंटीमीटर की वर्षा उपयुक्त होती है। इसकी बुवाई के लिए हल्की दोमट मिट्टी सर्वोत्तम होती है।

मूंगफली वानस्पतिक प्रोटीन का एक सबसे सस्ता स्रोत है। मूंगफली में अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं।  मूंगफली को सस्ता काजू भी कहा जाता है क्योंकि इसमें भी काजू के समान गुण होते हैं

Similar questions