Social Sciences, asked by Manoranjansahu3434, 1 year ago

पिछौला झील किस शहर में है?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

पिछोला झील राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित है।

राजस्थान का उदयपुर शहर झीलों के लिए वैसे ही प्रसिद्ध रहा है और पिछोला झील उदयपुर के पश्चिम में पिछोली गांव के नजदीक है। इस झील का निर्माण राणा लखा के कार्यकाल में चौदहवीं शताब्दी में छीतरमल बंजारे ने करवाया था। बाद में महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने इस झील का विकास और विस्तार करवाया। इसमें झील में दो मुख्य टापू बने हुए हैं और दोनों टापुओं पर महल हैं। एक महल का नाम है जग निवास जो अब एक होटल में तब्दील हो चुका है, तथा दूसरा महल है जग मंदिर। दोनों ही महल राजस्थान की प्राचीन शिल्प कला के अप्रतिम उदाहरण हैं।

Answered by Anonymous
0

Answer:

सुरम्य घाटियों से घिरी पिछौला झील उदयपुर का अत्यन्त लुभावना स्थान बन गई है

  • इस झील का नाम पिछौला गांव के आधार पर पड़ा।

  • महाराणा लाखा के शासनकाल में एक बनजारे ने इसका निर्माण कराया था।

  • इसी झील में 'नटी का चौंतरा' नामक स्थल एक रोमांचक गाथा की स्मृति कराता है।
Similar questions