Science, asked by maahira17, 11 months ago

निम्न में से कौन-सी निर्जीव वस्तुएँ किसी समय सजीव का अंश थी?
मक्खन, चमड़ा, मृदा, ऊन, बिजली का बल्ब, खाद्य-तेल, नमक, सेब, रबड़।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

निम्न  निर्जीव वस्तुएँ किसी समय सजीव का अंश थी :  

मक्खन, चमड़ा, ऊन, खाद्य तेल, सेब, रबड़।

Explanation:

(1)  मक्खन →  दूध से मिलता है और दूध पशुओं से मिलता है।

(2) चमड़ा →  मृत पशुओं की खाल से बनता है ।

(3) ऊन → पशुओं के बालों से मिलता है ।

(4) खाद्य तेल →  विभिन्न प्रकार के पौधों के बीजों से बनता है ।

(5) सेब → पेड़ से मिलता है ।

(6) रबड → पेड़ से मिलता है ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (सजीव - विशेषताएँ एवं आवास) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15535562#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

5. किसी ऐसी निर्जीव वस्तु का उदाहरण दीजिए जिसमें सजीवों के दो लक्षण दिखाई देते हैं।  

https://brainly.in/question/15536709#

4. निम्नलिखित सूची में कौन-सी निर्जीव वस्तुएँ हैं?

हल, छत्रक, सिलाई मशीन, रेडियो, नाव, जलकुंभी, केंचुआ।  

https://brainly.in/question/15535761

Answered by Anonymous
2

Explanation:

उत्तर: मक्खन, चमड़ा, ऊन, खाद्य तेल, सेब, रबड़।

Similar questions