Sociology, asked by ramnathpaswan53, 7 months ago

निम्न में से कौन सांप्रदायिकता का परिणाम नहीं है​

Answers

Answered by amd567382
0

nimn se kon sampradayikta ka parinaam nhi h

Answered by Jasleen0599
0

निम्न में से कौन सांप्रदायिकता का परिणाम नहीं है​

  • मत-भिन्नता का सम्मान करने के स्थान पर अंतर्विरोधों का उत्पन्न होना या ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना जिसके कारण कोई व्यक्ति किसी अन्य धर्म के विरोध में अपनी वाणी प्रस्तुत करता है |
  • साम्प्रदायिकता कहलाती है। साम्प्रदायिकता तब उत्पन्न होती है जब एक समुदाय के हित दूसरे समुदाय से टकराते हैं। यह एक अतिवादी विचारधारा है जिसमें दूसरे समुदाय की आलोचना की जाती है। इसमें एक समुदाय दूसरे समुदाय को अपने विकास में बाधक मानता है।
  • एक मजबूत बंधन, चाहे वह अपना धर्म, क्षेत्र या भाषा हो। यह समुदायों के बीच हितों के विचलन को बढ़ावा देता है, जिससे समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा हो सकती है। सांप्रदायिकता में निम्नलिखित पंक्तियों के साथ सोचना शामिल है। किसी विशेष धर्म के अनुयायी एक समुदाय से संबंधित होने चाहिए। उनके मूल हित एक ही हैं। उनके बीच कोई भी अंतर समुदाय के जीवन के लिए अप्रासंगिक या महत्वहीन हो सकता है।
  • यह विचारधारा इस विचार पर आधारित है कि धर्म ही सामाजिक समुदाय का निर्माण करता है। इस सोच के अनुसार एक विशेष धर्म को मानने वाले लोग एक ऐसे समुदाय के होते हैं जिनके मूल हित समान होते हैं और समुदाय के लोगों के बीच आपसी मतभेद समुदाय के जीवन में अप्रासंगिक और महत्वहीन होते हैं। सांस्कृतिक कारक - समुदायों के रूढ़िवादी सदस्यों में रूढ़िवाद और कट्टरवाद के मजबूत तत्व होते हैं।
  • कड़ी कार्रवाई का अभाव - यह पुलिस द्वारा कड़ी निर्णायक कार्रवाई की कमी और पक्षपातपूर्ण या विलंबित कार्रवाई के आरोप के कारण भी है।

#SPJ3

Similar questions