*निम्न में से कौन सा परिवर्तन लाभदायक होता है?*
1️⃣ लोहे को जंग लगना
2️⃣ भोजन खराब होना
3️⃣ फलों का सड़ना
4️⃣ दूध का फटना
Answers
Aनिम्न में से कौन सा परिवर्तन लाभदायक होता है:
इसका सही जवाब है :
4️⃣ दूध का फटना
दिए गए परिवर्तनों में से दूध का फटना एक लाभदायक परिवर्तन है।
ऊपर दिए गए चारों परिवर्तन रसायनिक परिवर्तन हैं अर्थात एक बार इसकी अवस्था परिवर्तित होने के बाद इन्हें पूर्ववर्ती अवस्था में नहीं लाया जा सकता।
इनमें दूध का फटना परिवर्तन एक लाभदायक परिवर्तन है, क्योंकि दूध के फटने के बाद भी उसका उपयोग किया जा सकता है और उससे दही और छाछ जैसे अन्य पदार्थ प्राप्त होते हैं। जबकि अन्य तीनों परिवर्तन लाभदायक परिवर्तन नहीं है और यह तीनों परिवर्तन वस्तु या पदार्थ को क्षति पहुंचाते हैं और वे वस्तु या पदार्थ उतनी उपयोगी नही रहते। लोहे में जंग लगने से लोहे की गुणवत्ता प्रभावित होती है। भोजन भी खराब होने के बाद खाने योग्य नहीं रहता। फल सड़ने के बाद खाने योग्य नहीं रहते।
इसलिए चारों परिवर्तनों में से दूध का फटना परिवर्तन लाभदायक परिवर्तन है।