Science, asked by namratariva1521, 1 year ago

निम्न में से किसमें आयनिक बन्ध है
(अ) CHCl3
(ब) O2
(स) BaCl2
(द) CClu4.

Answers

Answered by dk6060805
0

Answer:

(स)BaCl_{2}

Explanation:

यौगिक में परमाणु तथा पदार्थ में अणु को आपस में बांधे रखने के लिए जो कारक अथवा बल उत्तरदायी होते हैं, बंध कहलाते हैं तथा यह प्रक्रिया बंधन कहलाती है।

परमाणुओं के मध्य इलेक्ट्रॉनों के पूर्ण स्थानांतरण से बनने वाला बंध आयनिक बंध कहलाता है।

1. धनायन में परिवर्तित होने वाले परमाणु की आयनन ऊर्जा जितनी कम होती है उससे आयनिक बंध बनने मे उतनी ही सुगमता होती है।

2. ऋण आयन में परिवर्तित होने वाले परमाणु की परमाणु की इलेक्ट्रान बंधुता जितनी अधिक होती है वह उतनी ही आसानी से आयनिक बंध बना सकता है|

Similar questions