उपसह-संयोजक बन्ध किसे कहते हैं ? एक उदाहरण दीजिए।
Answers
Answered by
0
Answer:
वे सहसंयोजकबन्ध जिनमे युग्म के दोनो इलेक्ट्रॉन एक ही परमाणु द्वारा दिए जाते है लेकिन साझेदारी दोनो परमाणुओ के मध्य मे होती है| उन्हे उपसहसंयोजक बन्ध कहा जाता है| जो तत्व इलेक्ट्रॉन युग्म देता है वो दाता कहलाता है और जो तत्व इलेक्ट्रॉन युग्म लेता है ग्राही कहलाता है| उपसहसंयोजक बन्ध यौगिको मे दो या दो से अधिक किस्म के दाता रह सकते है|
उपसहसंयोजक बन्ध के उदाहरण- ओज़ोन अणु का निर्माण
Similar questions