निम्न मिश्र वाक्य से संयुक्त वाक्य में बदलकर
फिर से लिखिए|
७- ज्यों ही भीखमंगा दिखा , मधुसूदन को दया आ गई।
८- जो लोग परिश्रमी थे , वे सफ़ल हो गए ।
Answers
Answer:
7- भिखमंगे को देख मधुसूदन को दया आ गई |
8- परिश्रमी लोग ही सफल होते हैं |
Explanation:
मिश्र वाक्य :-
जिस वाक्य में मुख्य उद्देश्य और मुख्य विधेय के अलावा एक या अधिक समापिका क्रियाएँ हों, उसे 'मिश्रित वाक्य' कहते हैं ।
संयुक्त वाक्य :-
जिस वाक्य में दो या दो से अधिक उपवाक्य मिले हों, परन्तु सभी वाक्य प्रधान हो तो ऐसे वाक्य को संयुक्त वाक्य कहते है ।
उतर :-
७- ज्यों ही भीखमंगा दिखा , मधुसूदन को दया आ गई।
उतर :- भीखमंगे को देखकर मधुसूदन को दया आ गई ।
८- जो लोग परिश्रमी थे , वे सफ़ल हो गए ।
उतर :- परिश्रमी लोग सफ़ल हो गए ।
_____________________
अतरिक्त जानकारी :-
साधरण वाक्य या सरल वाक्य :-
जिन वाक्य में एक ही क्रिया होती है, और एक कर्ता होता है, वे साधारण वाक्य कहलाते है।
दूसरे शब्दों में - जिन वाक्यों में केवल एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय होता है, उन्हें साधारण वाक्य या सरल वाक्य कहते हैं।
इसमें एक 'उद्देश्य' और एक 'विधेय' रहते हैं।
जैसे-
बिजली चमकती है।
पानी बरसा।
इन वाक्यों में एक-एक उद्देश्य अर्थात कर्ता और विधेय अर्थात क्रिया है। अतः ये साधारण या सरल वाक्य हैं।