Hindi, asked by 01928373892, 1 year ago

निम्न में तत्सम शब्द है -
१) गोद
२) औघड़
३) खजूर
४)अंक
५)इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by muakanshakya
7
hey there!!
-------------------------------↓


Answer:-

निम्न में अंक तत्सम शब्द है।
Answered by tushargupta0691
0

उत्तर :

निम्न में तत्सम शब्द है - अंकI

व्याख्या:

  • तत्सम शब्द संस्कृत भाषा के दो शब्दों, तत् + सम् से मिलकर बना है। तत् का अर्थ है – उसके, तथा सम् का अर्थ है – समान। अर्थात – ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना किसी परिवर्तन के ले लिया जाता है, उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं।
  • तत्सम शब्दों के पीछे ' क्ष ' वर्ण का प्रयोग होता है और  तत्सम शब्दों में ' श्र ' का प्रयोग होता हैI
  • तत्सम रूप में परिवर्तित करने पर उनके ध्वनि में परिवर्तन नहीं आता, क्योंकि यह सभी भाषाएं संस्कृत से ही विकसित हुई हैं। यह सभी भाषाएं हिंदी, सिंहली, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी इत्यादि हैं।
  • जैसे – आम्र, अग्नि, अमूल्य, क्षेत्र, अज्ञान, अन्धकार, चंद्र, बांग्ला, मराठी, गुजराती, हिंदी, पंजाबी, कन्नड़, तेलगु, मलयालम आदि।

इस प्रकार यह उत्तर है।

#SPJ3

Similar questions