निम्न पर अपने शब्दों में एक-एक पैराग्राफ लिखिए-(क) मिट्टी तैयार करना(ख) बुआई(ग) निराई(घ) श्रेशिंग
Answers
Answer:
(क) मिट्टी तैयार करना- मिट्टी तैयार करने का अर्थ है मिट्टी को अच्छे तरह से नर्म करना उस में पड़े पत्थर को बहार निकालना ताकी पौधे वृद्धि कर सकें और साँस ले सकें। खेत में सूखी मिट्टी के बड़े-बड़े ढेलों को तोड़ना और मुलायम बनाना | इस प्रक्रिया हो जोतना कहते है |
(ख) बुआई- बुआई का अर्थ है जब हम खेत में बीज को बोते है | बिज़ को बोने से पहले खेत को अच्छे से तैयार करते है और अच्छी किस्म के बीजों को चुनते है | उसके बाद हम बीज बो देते है |
(ग) निराई- निराई का अर्थ है , खेतों में जो घास और खरपतवार उग जाते जो हमारी फसल को खराब करते है उसे निकालने को हम निराई कहते है | यह करना बहुत जरूरी है |
(घ) श्रेशिंग- थ्रेशर व्हील है जो एक में भूसे से अनाज को काटने, काटने और साफ करने के लिए एक साथ है। इससे फसल को अधिक तेज़ी और कुशलता से काटा जा सकता है, और किसानों को बड़ी मात्रा में फसल लेने में बहुत मदद करता है और समय की बचत करता है।
Answer:
(क) मिट्टी तैयार करना(ख) बुआई(ग) निराई ... (ग) निराई- यह खेतों में से अवांछित पौधे (खरपतवार) हटाने की विधि है। यह विधि बहुत आवश्यक है क्योंकि खरपतवार जल, पोषक, स्थान और प्रकाश के लिए फसल से स्पर्धा रखती है। ... इनका उपयोग जल में घोल कर फसल पर छिड़काव द्वारा किया जाता है। (घ) थ्रेशिंग- कटी हुई फसल में से अनाज को भूसे से अलग करने की विधि को श्रेशिंग कहते हैं।