Science, asked by roshanmishra919, 1 year ago

निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए
(i) जैव मात्रा ऊर्जा
(ii) जल विद्युत संयंत्र
(iii) परमाणु ऊर्जा संयंत्र
(iv) महासागरीय ऊर्जा
(v) भूगर्भीय ऊर्जा

Answers

Answered by shishir303
2

(I) जैव मात्रा ऊर्जा — जैव अपविष्ट पदार्थों तथा गोबर से एक विशिष्ट संयंत्र के माध्यम से जो ऊर्जा प्राप्त की जाती है वो जैव मात्रा ऊर्जा कहलाती है।

(ii) जल विद्युत संयंत्र — किसी नदी पर बड़ा से बांध बनाकर पानी को बेहद ऊँचाई से टरबाइन पर गिराया जाता है, जो कि विद्युत जनित्र से जुड़ी होती है। पानी के गिरने के टरबाइन तीव्र गति से चलती है और उससे जुड़े विद्युत जनित्र के माध्यम से विद्युत उत्पन्न होती है। विद्युत का उत्पादन करने वाले ऐसे संयंत्र को जल विद्युत संयंत्र कहते हैं।

(iii) परमाणु ऊर्जा संयंत्र — इस संयंत्र में नाभिकीय भट्टी लगाई जाती है जिसमें परमाणु विखंडन या संलयन द्वारा परमाणु द्वारा विद्युत ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है। ऐसे संयंत्र को परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहते हैं।

(iv) महासगरीय उर्जा — महासागरों में आने वाले ज्वार भाटा और तेज लहरों तथा तेज जल धाराओं में निहित ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है, जिसे महासागरीय ऊर्जा कहते हैं।

(v) भूगर्भीय ऊर्जा — पृथ्वी के गर्भ के अंदर जाने पर ताप में वृद्धि होती जाती है। इस तापीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है। ऐसी ऊर्जा को भूगर्भीय ऊर्जा कहते हैं।

Similar questions