Science, asked by lahariyadav1396, 1 year ago

यदि रबर बैण्ड की गति रोक दी जाए तो क्या ध्वनि सुनाई देगी?

Answers

Answered by shishir303
0

यदि रबर बैंड की गति रोक दी जाये तो कोई ध्वनि नही सुनाई देगी, क्योंकि रबर बैंड की गति रोक देने पर उसमें कंपन भी रूक जायेगा।

ध्वनि उत्पन्न होने के लिये आवश्यक है कि रबर गति में हो जिसके कारण उसमें कंपन उत्पन्न होगा। ऐसी स्थिति में कंपन के कारण ध्वनि भी उत्पन्न होगी।

ध्वनि की परिभाषा और सिद्धांत के अनुसार किसी वस्तु में होने वाले कंपनों के कारण ही ध्वनि उत्पन्न होती है.

Similar questions